अंतरराष्ट्रीय

मलेशिया जाते हुए ट्रंप दोहा में क्यों रुके?
26-Oct-2025 11:01 AM
मलेशिया जाते हुए ट्रंप दोहा में क्यों रुके?

अमेरिका के राष्ट्रपति मलेशिया की यात्रा पर जा रहे थे, जब उनका विमान ईंधन के लिए क़तर की राजधानी दोहा में रुका.

इस दौरान क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी ने एयरफोर्स वन विमान में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाक़ात की.

दोहा में राष्ट्रपति ट्रंप ने ग़ज़ा को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांति सेनाएं जल्द ही वहां भेजी जाएंगी.

इससे पहले कल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा था कि कई देशों ने ग़ज़ा में अंतरराष्ट्रीय शांति सेना का हिस्सा बनने की पेशकश की है.

इसराइल की यात्रा के दौरान मार्को रुबियो ने कहा कि शांति सेना बनाने के लिए बातचीत चल रही है और इसे जल्द ही तैनात किया जाएगा.

हालांकि, अभी यह साफ़ नहीं है कि हमास के साथ समझौते के बिना इस तरह की सेना को कैसे तैनात किया जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट