अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कनाडा को लेकर किया अहम फ़ैसला, सभी व्यापार वार्ताएं रद्द
24-Oct-2025 10:56 AM
ट्रंप ने कनाडा को लेकर किया अहम फ़ैसला, सभी व्यापार वार्ताएं रद्द

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं तत्काल समाप्त कर रहे हैं.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि कनाडा ने एक विज्ञापन चलाया, जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को टैरिफ़ के ख़िलाफ़ बोलते हुए दिखाया गया है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “उनके अत्यंत अनुचित व्यवहार के आधार पर, कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं तत्काल समाप्त की जाती हैं.”

पिछले सप्ताह कनाडा द्वारा जारी एक मिनट के विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की आवाज़ सुनी जा सकती है, जिसमें वे अमेरिकी और कनाडाई झंडों से सजे क्रेनों तथा न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की झलकियों के बीच बोलते हुए दिखाई देते हैं.

वीडियो में 1987 में रीगन के एक राष्ट्रीय रेडियो संबोधन का अंश शामिल है, जो विदेशी व्यापार और आर्थिक साझेदारी पर केंद्रित था.

ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट