अंतरराष्ट्रीय

न्यूज़ीलैंड में तेज़ हवाओं से हालात गंभीर, सौ उड़ानें रद्द
23-Oct-2025 11:51 AM
न्यूज़ीलैंड में तेज़ हवाओं से हालात गंभीर, सौ उड़ानें रद्द

न्यूज़ीलैंड के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में 155 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चली तेज़ हवाओं ने व्यापक तबाही मचा दी है.

करीब 90 हज़ार घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जबकि 100 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं.

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि कैंटरबरी, वेलिंगटन, नेल्सन और मार्लबोरो क्षेत्रों में हवाओं का सबसे ज़्यादा असर देखा गया.

कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, सड़कें बंद हो गईं और रेल सेवाएं बाधित रहीं.

सरकार ने प्रभावित इलाकों में ‘रेड विंड वॉर्निंग’ जारी की है. जो न्यूज़ीलैंड की सबसे गंभीर मौसम चेतावनी श्रेणी है.

दक्षिणी द्वीप के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई गई है.

आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने नागरिकों से घर में रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और आपात किट तैयार रखने की सलाह दी है.

वेलिंगटन की मेयर टोरी व्हानोउ ने कहा, “हम ऐसी हवाएं देख रहे हैं जो दशकों में एक बार आती हैं.हमारी टीमें सड़कों और बिजली लाइनों को साफ़ करने में जुटी हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट