अंतरराष्ट्रीय

चीन की मदद से म्यांमार सेना ने फिर हासिल किए खोए इलाके
23-Oct-2025 8:42 AM
चीन की मदद से म्यांमार सेना ने फिर हासिल किए खोए इलाके

-जोनाथन हेड

म्यांमार की सेना ने चीन की सहायता और तीव्र हवाई हमलों के ज़रिए देश के उत्तरी हिस्से के कई इलाकों पर दोबारा नियंत्रण स्थापित कर लिया है.

पिछले वर्ष तआंग नेशनल लिबरेशन आर्मी (टीएनएलए) ने क्याउकमे शहर पर कब्ज़ा कर लिया था. यह शहर चीन सीमा से म्यांमार को जोड़ने वाले प्रमुख व्यापारिक मार्ग “एशियन हाईवे 14” पर स्थित है, जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान “बर्मा रोड” के नाम से जाना जाता था.

उस समय इसे सैन्य जुंटा के खिलाफ विपक्ष की बड़ी जीत माना गया था.

लेकिन केवल तीन हफ़्तों की आक्रामक कार्रवाई में सेना ने शहर को फिर अपने नियंत्रण में ले लिया, जो इस बात का संकेत है कि सैन्य संतुलन एक बार फिर जुंटा के पक्ष में झुक रहा है.

सेना ने टीएनएलए के कब्ज़े वाले इलाकों पर लगातार हवाई और ड्रोन हमले किए. रिपोर्टों के अनुसार, 500 पाउंड तक के बम गिराए गए और तोपखाने से विद्रोही ठिकानों को निशाना बनाया गया.

शहर का अधिकांश हिस्सा तबाह हो गया है और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक पलायन कर चुके हैं.

टीएनएलए के प्रवक्ता तार पान ला ने बीबीसी से कहा था, “क्याउकमे और हिस्पॉ में हर दिन भीषण लड़ाई चल रही है. सेना के पास ज़्यादा सैनिक, भारी हथियार और वायुशक्ति है.”

उनके बयान के कुछ दिनों बाद सेना ने हिस्पॉ शहर पर भी कब्ज़ा कर लिया, जो टीएनएलए के नियंत्रण वाला आख़िरी बड़ा शहरी इलाका था.

इस तरह म्यांमार की सैन्य जुंटा ने अब चीन सीमा तक जाने वाले पूरे मार्ग पर फिर से नियंत्रण प्राप्त कर लिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट