अंतरराष्ट्रीय
युगांडा में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई.
यह हादसा राजधानी कंपाला को उत्तर के गुलू शहर से जोड़ने वाले कंपाला–गुलू हाईवे पर हुआ, जो देश के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है.
युगांडा पुलिस बल ने बताया कि रात करीब 12:15 बजे, तेज़ रफ़्तार से चल रही दो बसें आमने-सामने भिड़ गईं.
प्रारंभिक जांच के मुताबिक, एक बस ड्राइवर ने टक्कर से बचने के लिए अचानक बस को मोड़ दिया जिसके कारण कई वाहन पलट गए और कुछ एक-दूसरे से टकरा गए.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों की पहचान की जा रही है. कई घायलों की हालत गंभीर है. सभी को पश्चिमी शहर किरयांडोंगो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर राहत अभियान चलाया है और हाइवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
युगांडा में तेज़ रफ़्तार, ओवरलोडिंग और रात में लंबी दूरी तय करने वाले वाहनों की लापरवाही के कारण हर साल सैकड़ों लोगों की मौत होती है. (bbc.com/hindi)


