अंतरराष्ट्रीय
10 हज़ार किलोमीटर साइकिल से सफ़र, फ़्रांस से श्रीलंका लौट रहे इनोसुरन
22-Oct-2025 9:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
युद्ध ख़त्म होने के बाद उन्होंने कई सालों बाद साइकिल से अपने देश लौटने का फै़सला किया.
9 जुलाई 2025 को इनोसुरन फ़्रांस से निकले थे और अब तक जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया समेत 10 देशों के रास्ते 10 हज़ार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चुके हैं.
तीन महीने की यात्रा पूरी करने के बाद वे तमिलनाडु के नागाई पहुंचे. वहां से वे नागाई बंदरगाह से जहाज़ के जरिए श्रीलंका के जाफना जाएंगे.
इनोसुरन ने कहा कि साइकिल यात्रा के दौरान उन्हें कई देशों की संस्कृतियों और रीति-रिवाजों को क़रीब से जानने का मौका मिला.
उन्होंने कहा कि कई वर्षों बाद अपने वतन श्रीलंका लौटना उनके लिए बेहद खुशी की बात है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


