अंतरराष्ट्रीय
नेतन्याहू से मिले जेडी वेंस, कहा- अमेरिका और इसराइल मध्य पूर्व की तस्वीर बदल रहे हैं
22-Oct-2025 9:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इसराइल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से मुलाक़ात की.
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि हमास को निहत्था करना और ग़ज़ा का पुनर्निर्माण करना एक कठिन काम है, लेकिन इसे लेकर उन्हें "बहुत उम्मीद" है.
इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा, "अमेरिका और इसराइल मध्य पूर्व की तस्वीर बदल रहे हैं."
जेडी वेंस ने कहा, "हम इसे अब्राहम समझौते को आगे बढ़ाने का एक अवसर मानते हैं."
इस पर इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, "जब इसराइल की सुरक्षा की बात आती है, तो हम वही करते हैं जो करना चाहिए. यह हमेशा से होता आया है."
"लेकिन अमेरिका एक मज़बूत इसराइल में रुचि रखता है और इसराइल एक मज़बूत अमेरिका में रुचि रखता है." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


