अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के सेना प्रमुख फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने मंगलवार को चेतावनी दी कि देश की क्षेत्रीय अखंडता के किसी भी उल्लंघन का दृढ़ एवं निर्णायक जवाब दिया जाएगा.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, आसिम मुनीर ने कहा है कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता चाहता है, लेकिन उसकी क्षेत्रीय अखंडता के किसी भी उल्लंघन, चाहे वह प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष, का अपने नागरिकों के जीवन और कल्याण की रक्षा के लिए कड़ा और निर्णायक जवाब दिया जाएगा.
पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (आईएसपीआर) के मुताबिक़, सेना प्रमुख फ़ील्ड मार्शल ने 17वीं राष्ट्रीय कार्यशाला बलूचिस्तान के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का गौरव है.
उन्होंने कहा, "बलूचिस्तान के लोग देश की असली पूंजी हैं."
आसिम मुनीर ने भारत पर इस इलाक़े में चरमपंथी हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि इन 'आतंकवादियों' का पीछा करने और प्रांत को इस संकट से मुक्त करने के लिए सभी ज़रूरी क़दम उठाए जा रहे हैं. (bbc.com/hindi)


