अंतरराष्ट्रीय
निकोला सारकोज़ी जेल जाने वाले फ़्रांस के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्हें लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर ग़द्दाफ़ी से चुनाव अभियान के लिए अवैध फंडिंग लेने की साज़िश के आरोप में पांच साल की सज़ा सुनाई गई है.
दूसरे विश्व युद्ध के बाद से अब तक फ़्रांस के किसी भी नेता को जेल नहीं हुई थी. आख़िरी बार 1945 में नाज़ी के सहयोगी नेता फ़िलिप पेतैं को देशद्रोह के मामले में जेल भेजा गया था.
सारकोज़ी 2007 से 2012 तक फ़्रांस के राष्ट्रपति रहे हैं. उन्होंने ला सांते जेल में अपनी सज़ा के ख़िलाफ़ अपील की है.
सारकोज़ी को इस जेल के आइसोलेशन विंग में रखा गया है. उनका सेल लगभग 9 वर्ग मीटर (95 वर्ग फ़ुट) का है.
सारकोज़ी इस मामले में अपनी बेगुनाही का दावा कर रहे हैं. उनके बेटे लुई की ओर से अपील के बाद जेल के बाहर उनके समर्थन में लगभग सौ लोग जुटे. (bbc.com/hindi)


