अंतरराष्ट्रीय

सनेई तकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री चुनी गईं
21-Oct-2025 12:19 PM
सनेई तकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री चुनी गईं

सनेई तकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री चुनी गई हैं. जापानी संसद के दोनों सदनों में हुई वोटिंग में उन्हें बहुमत मिला है.

64 साल की तकाइची एक दक्षिणपंथी नेता हैं. उन्हें जापान की 'आयरन लेडी' कहा जाता है. जापान का प्रधानमंत्री बनने के लिए यह तकाइची का तीसरा प्रयास है.

तकाइची सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की सदस्य हैं. एलडीपी ने पिछले पांच सालों में चौथी बार नया प्रधानमंत्री चुना है. हाल के सालों में यह पार्टी कई घोटालों के आरोपों से घिरी रही है.

सनेई तकाइची एलडीपी के कट्टरपंथी धड़े से जुड़ी हैं और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की क़रीबी मानी जाती हैं. इससे पहले वह सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. वो एक टीवी होस्ट भी रही हैं और हेवी मेटल ड्रमर भी हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तकाइची की तारीफ़ करते हुए कहा था कि वह "बहुत सम्मानित और बुद्धिमान नेता" हैं.

प्रधानमंत्री बनने के बाद तकाइची के सामने कई चुनौतियां होंगी, जिनमें से प्रमुख हैं- सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को तेज़ी देना, अमेरिका-जापान संबंधों में चल रही खटास को संभालना और बंटी हुई सत्तारूढ़ पार्टी को एकजुट करना. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट