अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप बोले- 'समझौता नहीं होने पर चीन को 155 फ़ीसदी टैरिफ़ चुकाना होगा'
21-Oct-2025 12:01 PM
ट्रंप बोले- 'समझौता नहीं होने पर चीन को 155 फ़ीसदी टैरिफ़ चुकाना होगा'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता नहीं होता है तो नवंबर महीने की पहली तारीख़ से चीन को 155 फ़ीसदी टैरिफ़ चुकाना पड़ सकता है.

सोमवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने यह बात कही.

ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि चीन हमारे लिए बहुत ही सम्मानित रहा है. वे टैरिफ़ के तौर पर हमें भारी-भरकम पैसे दे रहे हैं. वे 55 फ़ीसदी टैरिफ़ दे रहे हैं, जो कि बहुत ज़्यादा है."

उन्होंने कहा, "बहुत सारे देशों ने अमेरिका का फ़ायदा उठाया, लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. चीन 55 फ़ीसदी टैरिफ़ चुका रहा है और अगर हमारे बीच समझौता नहीं होता है तो एक नवंबर से टैरिफ़ 155 फ़ीसदी हो सकता है."

ट्रंप ने कहा कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि यह मुलाक़ात आने वाले कुछ हफ़्तों में दक्षिण कोरिया में होगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि वे दोनों अमेरिका और चीन के हित में कोई समाधान निकाल लेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट