अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा 'नहीं तो हमास को ख़त्म' कर दिया जाएगा
21-Oct-2025 9:04 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा 'नहीं तो हमास को ख़त्म' कर दिया जाएगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को 'बहुत हिंसक' समूह बताया है. उन्होंने कहा कि अगर वे 'अच्छे नहीं बनते हैं तो उन्हें ख़त्म कर दिया जाएगा'.

व्हाइट हाउस में ट्रंप पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी उन्होंने यह बयान दिया. इस दौरान ट्रंप के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज़ भी मौजूद थे.

ट्रंप ने कहा, "हमास बहुत हिंसक रहा है. लेकिन, उनके पास अब ईरान का समर्थन नहीं है. उनके पास अब सचमुच किसी का भी समर्थन नहीं है."

उन्होंने आगे कहा, "उन्हें अच्छा बनना होगा और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें ख़त्म कर दिया जाएगा."

इसराइल और हमास के बीच हाल ही में युद्धविराम की घोषणा हुई है. हालांकि, बीते हफ़्ते हमास और इसराइल ने एक-दूसरे पर युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट