अंतरराष्ट्रीय

व्हाइट हाउस में बॉलरूम का निर्माण कार्य शुरू, इतनी लागत लगेगी
21-Oct-2025 8:50 AM
व्हाइट हाउस में बॉलरूम का निर्माण कार्य शुरू, इतनी लागत लगेगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए बॉलरूम के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है. इसके लिए व्हाइट हाउस के पूर्वी हिस्से में तोड़फोड़ हो रही है.

सोमवार को पूर्वी हिस्से के एक ढंके हुए गेट और खिड़कियों के बड़े हिस्से को गिराया गया. ट्रंप ने कहा है कि इस हिस्से को "पूरी तरह से आधुनिक" बनाया जा रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले कहा था कि व्हाइट हाउस में बनाया जा रहा 25 करोड़ डॉलर का बॉलरूम मौजूदा इमारत के "नज़दीक" होगा.

उन्होंने जुलाई में कहा था, "यह मौजूदा इमारत के नज़दीक होगा, लेकिन उससे सटा हुआ नहीं होगा. यह मौजूदा इमारत का पूरा सम्मान करेगा."

ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि बॉलरूम का निर्माण शुरू हो चुका है.

उन्होंने लिखा, "150 साल से ज़्यादा समय से हर राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में एक बॉलरूम होने का सपना देखा है, जिससे कि बड़ी पार्टियों और राजकीय यात्राओं, आदि के मौक़े पर मेहमानों का स्वागत किया जा सके." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट