अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी ने गाजा संघर्ष में शांति निगरानी के लिए सैनिक भेजने की घोषणा की
20-Oct-2025 5:12 PM
जर्मनी ने गाजा संघर्ष में शांति निगरानी के लिए सैनिक भेजने की घोषणा की

जर्मनी के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह गाजा संघर्ष में शांति बनाए रखने के लिए इस्राएल में अमेरिकी नेतृत्व वाले कॉर्डिनेशन सेंटर में अपने तीन सैनिक भेजेगा. मंत्रालय ने कहा कि इसका उद्देश्य 20-बिंदु योजना का समर्थन करना और शांति प्रक्रिया को स्थिर करना है. शुरुआती चरण में दो स्टाफ अधिकारी और एक ब्रिगेडियर जनरल अगले सप्ताह कार्यभार संभालेंगे. वे बिना हथियार के सैन्य वर्दी में दक्षिणी इस्राएल स्थित नागरिक-सैनिक समन्वय केंद्र में काम करेंगे.

कॉर्डिनेशन सेंटर की जिम्मेदारियों में गाजा संघर्ष में शांति की निगरानी, मलबे की सफाई और मानवीय सहायता शामिल हैं. इसके अलावा यह बहुराष्ट्रीय शांति बल के प्रशिक्षण, एकीकरण और लॉजिस्टिक की देखरेख भी करेगा. इस सेंटर में पहले से लगभग 200 अमेरिकी सैनिक काम कर रहे हैं. जर्मन सैनिकों की तैनाती के लिए संसद की अनुमति जरूरी नहीं है, क्योंकि इसमें किसी सशस्त्र ऑपरेशन की बात नहीं कही गई है.

गाजा शांति योजना के पहले चरण में हमास ने 20 इस्राएली बंदियों को रिहा किया. इस्राएल ने लगभग 2,000 फलस्तीनी बंदियों को छोड़ा. इस्राएली सैनिक घनी आबादी वाले क्षेत्रों से पीछे हटने लगे हैं और थोड़ी-बहुत मानवीय सहायता भी अब पहुंच रही है. आगे चलकर योजना के अगले चरणों में हमास का विसैन्यीकरण, अस्थायी प्राशासनिक तंत्र स्थापित करने की कोशिश और अंतरराष्ट्रीय शांति बल की तैनाती शामिल है.  (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट