अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन युद्ध पर एक और बैठक हो सकती है. गुरुवार, 16 अक्टूबर को दोनों नेताओं के बीच फोन पर 2 घंटे से ज्यादा लंबी चली बातचीत के बाद यह जानकारी आई है. ट्रंप ने बताया कि वह और पुतिन अगले दो हफ्तों में बुडापेस्ट (हंगरी की राजधानी) में मिल सकते हैं.
रूस ने भी इस बैठक की पुष्टि कर दी है, लेकिन दोनों पक्षों में अभी तक किसी ने मुलाकात की तय तारीख नहीं बताई. हालांकि ट्रंप ने कहा कि उनके साथी बैठक की आधिकारिक जगह और तारीख तय करेंगे. यह फोन कॉल तब हुई है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शुक्रवार को देश के लिए और मदद हासिल करने ट्रंप के पास वॉशिंगटन जा रहे हैं.
इस बीच हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने शुक्रवार को कहा कि वह पुतिन से दिन में बाद में बात करने वाले हैं और बुडापेस्ट में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात की तैयारी शुरू हो चुकी है. लंबे वक्त से ट्रंप के करीबी रहे ओरबान ने यूक्रेन जंग के बावजूद रूस से रिश्ते बनाए रखे हैं. उन्होंने कहा कि यह बैठक “शांति के बारे में” होगी. उन्होंने जोड़ा कि अगर शांति समझौता हो गया, तो हंगरी और यूरोप-दोनों के लिए यह नई तरक्की की शुरुआत होगी. (dw.com/hi)


