अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी ये नई चेतावनी
17-Oct-2025 10:30 AM
ग़ज़ा हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी ये नई चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ़लस्तीनी संगठन हमास को नई चेतावनी दी है.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ सोशल पर लिखा है, “अगर समझौते के ख़िलाफ़ जाकर हमास ग़ज़ा में लोगों की हत्या जारी रखता है तो हमारे पास उन्हें ख़त्म करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा.”

इससे पहले ट्रंप ने ग़ज़ा में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती से इनकार किया था.

डोनाल्ड ट्रंप के ताज़ा बयान को ग़ज़ा में हो रही हिंसा से जोड़ा जा रहा है. इस हिंसा के पीछे आरोप है कि हमास अपने विरोधियों को निशाना बना रहा है.

हमास और इसराइल के बीच युद्धविराम के बाद ग़ज़ा में लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं और ज़रूरी सामान जुटाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं.

सहायता सामग्री वाले ट्रक ग़ज़ा में पहुंच रहे हैं और सहायता एजेंसियों ने इनकी संख्या बढ़ाने की मांग की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट