अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि अफ़ग़ानिस्तान के साथ युद्धविराम लंबे समय तक बना रहेगा.
पाकिस्तान और अफ़ग़ान तालिबान दोनों पक्षों ने बुधवार को 48 घंटे के युद्धविराम की जानकारी दी थी.
हालांकि, पाकिस्तान का कहना था कि युद्धविराम अफ़ग़ान तालिबान के अनुरोध पर लागू किया जा रहा है, जबकि अफ़ग़ान तालिबान के प्रवक्ता ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि युद्धविराम पाकिस्तान के अनुरोध पर लागू किया जा रहा है.
वहीं बुधवार रात जियो न्यूज़ के एक कार्यक्रम में ख़्वाजा आसिफ़ ने आरोप लगाया कि अफ़ग़ानिस्तान इस समय भारत के लिए छद्म युद्ध लड़ रहा है.
काबुल में पाकिस्तान द्वारा कथित हवाई हमले के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं इसके बारे में ज़्यादा बात नहीं करूंगा, लेकिन हमारे पास अफ़ग़ानिस्तान के किसी भी हिस्से पर बमबारी करने की क्षमता है."
ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा, "अगर वे इस युद्ध को बढ़ाते हैं, तो हम पूरी ताकत से उनका जवाब देंगे." (bbc.com/hindi)


