अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा, 'ग़ज़ा में अमेरिकी सेना के दख़ल की ज़रूरत नहीं'
16-Oct-2025 10:21 AM
ट्रंप ने कहा, 'ग़ज़ा में अमेरिकी सेना के दख़ल की ज़रूरत नहीं'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि ग़ज़ा में अमेरिकी सेना के दख़ल की ज़रूरत नहीं है.

उनसे सवाल किया गया था कि क्या ग़ज़ा में अमेरिकी सेना के शामिल होने की कोई वजह है.

ट्रंप ने इससे इनकार करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हम इसे बहुत अच्छी तरह से संभाल लेंगे. हम इसराइल की मदद करेंगे, हमारे साथ दूसरे देश भी हैं."

ट्रंप ने कहा, "हमने कई देशों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से कई बहुत शक्तिशाली सैन्य शक्तियां हैं और हमास को उनका कोई समर्थन नहीं है."

ट्रंप ने कहा कि हमास को पहले ईरान का समर्थन था, लेकिन अब उन्हें वह समर्थन भी नहीं है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट