अंतरराष्ट्रीय

इंडोनेशियाई शिपयार्ड में तेल टैंकर में आग लगने के बाद हुए विस्फोट से 10 लोगों की मौत, 21 घायल
15-Oct-2025 7:42 PM
इंडोनेशियाई शिपयार्ड में तेल टैंकर में आग लगने के बाद हुए विस्फोट से 10 लोगों की मौत, 21 घायल

बाटम(इंडोनेशिया), 15 अक्टूबर। इंडोनेशिया के बाटम द्वीप पर एक शिपयार्ड में कच्चे पाम तेल के टैंकर में बुधवार को आग लगने के बाद हुए तेज विस्फोट से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।

रियाउ द्वीप प्रांतीय पुलिस प्रमुख असप सफरूद्दीन ने बताया कि जहाज के गैस टैंक में आग उस समय लगी जब मरम्मत कर्मी टैंकर पर मौजूद थे। टैंकर की मरम्मत तंजुंगुनकांग बंदरगाह स्थित शिपयार्ड में चल रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें आग लगने के बाद एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे अन्य श्रमिक घबराकर भाग गए।’’

सफरूद्दीन ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए, 21 अन्य को जलने के कारण निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिनमें से चार की हालत गंभीर है।

परिजन और रिश्तेदार अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पतालों में पहुंचे।

वर्ष 2009 में बने इस जहाज पर जून में हुई एक ऐसी ही दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि आग वेल्डिंग से निकली चिंगारियों के कारण लगी और ज्यादातर पीड़ितों की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई।

सफरूदीन ने कहा, "हम अभी भी आग और विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं और यह भी पता लगा रहे हैं कि उसी टैंकर में वही घटना दोबारा क्यों घटित हुई है, जबकि इसमें पहले की घटना के मुकाबले अधिक लोग हताहत हुए हैं।’’

उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि यह घटना शिपयार्ड संचालक पीटी एएलएस की लापरवाही के कारण हुई थी या नहीं। (एपी)


अन्य पोस्ट