अंतरराष्ट्रीय
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “ब्रिक्स में शामिल होने की चाहत रखने वालों से मैंने कहा कि बिल्कुल ठीक है, लेकिन हम आपके देश पर टैरिफ़ लगाने जा रहे हैं. इसके बाद हर कोई ब्रिक्स से बाहर हो गया. वे सभी ब्रिक्स से बाहर हो रहे हैं."
उन्होंने कहा, "ब्रिक्स डॉलर पर एक हमला था और मैंने कहा कि अगर आप यह खेल खेलना चाहते हैं तो मैं अमेरिका में आने वाले आपके सभी उत्पादों पर टैरिफ़ लगाने जा रहा हूं. इस पर उन्होंने कहा कि हम ब्रिक्स से बाहर जा रहे हैं. अब वे ब्रिक्स के बारे में बात करना भी छोड़ चुके हैं.”
ब्रिक्स में शामिल भारत और ब्राज़ील पर अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ़ लगा रखा है.
हाल ही में चीन की ओर से रेयर अर्थ मिनरल्स पर नियंत्रण कड़ा करने के फ़ैसले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने उस पर भी 100 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है. (bbc.com/hindi)


