अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच 'सीज़फ़ायर' कराया.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ व्हाइट हाउस में लंच के दौरान ट्रंप ने कहा, "पुतिन अब भी लड़ाई जारी रखे हुए हैं. मैं बहुत निराश हूं क्योंकि पुतिन और मेरा बहुत अच्छा रिश्ता था. शायद अभी भी है. मुझे नहीं पता कि वह इस युद्ध को क्यों जारी रखे हुए हैं."
‘यह युद्ध उनके लिए भी बहुत बुरा रहा है. वह चार साल से चल रहे युद्ध में फंसे हैं, जिसे एक हफ्ते में खत्म हो जाना चाहिए था.’
ट्रंप ने आगे कहा कि पुतिन ने करीब 10 लाख से ज्यादा सैनिक खो दिए हैं. मौत के लिहाज से देखें तो द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यह सबसे बड़ा युद्ध है.
उन्होंने एक बार फिर से दावा करते हुए कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध से बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता था, जिसे हमने रोक दिया.' (bbc.com/hindi)


