अंतरराष्ट्रीय
ब्रिटेन की सरकार जल्द नए कड़े नियम लागू करने जा रही है, जिनके तहत कुछ प्रवासियों को देश में प्रवेश पाने के लिए अंग्रेज़ी भाषा में ‘ए-लेवल’ (उच्च माध्यमिक स्तर) की दक्षता अनिवार्य होगी.
ये बदलाव 8 जनवरी 2026 से लागू होंगे. इसका असर कुछ ग्रेजुएट आवेदकों और उन लोगों पर पड़ेगा जो ‘स्किल्ड वर्कर’ या ‘स्केल-अप’ वीज़ा के लिए आवेदन करते हैं.
सरकार ने कहा कि ये नए नियम ब्रिटेन में आव्रजन की संख्या घटाने की व्यापक योजना का हिस्सा हैं, जिसकी रूपरेखा मई में जारी श्वेत पत्र में दी गई थी.
गृह मंत्री शबाना महमूद ने कहा, "अगर आप इस देश में आते हैं, तो आपको हमारी भाषा सीखनी होगी और समाज में अपना योगदान देना होगा."
उन्होंने आगे कहा, "यह देश हमेशा उन लोगों का स्वागत करता आया है जो यहां आकर योगदान देते हैं. लेकिन यह स्वीकार्य नहीं है कि प्रवासी हमारी भाषा सीखे बिना यहां आएं और हमारे राष्ट्रीय जीवन में योगदान देने में असमर्थ हों." (bbc.com/hindi)


