अंतरराष्ट्रीय

ईरान ने इसराइल को बताया 'असली दबंग', ट्रंप के बारे में कही ये बात
14-Oct-2025 8:29 PM
ईरान ने इसराइल को बताया 'असली दबंग', ट्रंप के बारे में कही ये बात

हमास और इसराइल के बीच हुए युद्धविराम समझौते के बाद सोमवार को हुए बंधकों और क़ैदियों की अदला बदली के मौके पर इसराइली संसद में ट्रंप के भाषण पर ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

इस समझौते पर अंतिम हस्ताक्षर मिस्र के शर्म अल शेख़ शहर में एक शिखर सम्मेलन हुआ था जिसमें 20 देशों के नेता जुटे थे, हालांकि ईरान इसमें शामिल नहीं हुआ, ना ही इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू गए थे.

लेकिन इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप इसराइल पहुंचे और इसराइली संसद में उनका सम्मान किया जहां उन्होंने लगभग एक घंटे लंबा भाषण दिया.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची ने एक्स पर लिखा, “अब पूरी तरह साफ़ हो चुका है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को यह झूठी जानकारी दी गई कि ईरान का शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम इसी वसंत तक हथियार बनाने के कगार पर था. यह एक बड़ा झूठ है और उन्हें बताया जाना चाहिए था कि इसका कोई सबूत नहीं है. उनकी अपनी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने भी पुष्टि की है.”

उन्होंने इसराइल को मध्य पूर्व का ‘धमकाने वाला’ बताया और उस पर लंबे समय से ‘अमेरिका को धमकाने' और उसका ‘फ़ायदा उठाने’ वाला बताया.

उन्होंने कहा कि ‘ईरान की जनता उस सुलह की पेशकश पर कैसे भरोसा करे, जो वही लोग बढ़ा रहे हैं जिन्होंने चार महीने पहले ही ईरान पर बमबारी की थी.’

अब्बास अराघची ने लिखा, “कोई भी व्यक्ति खुद को 'शांति का राष्ट्रपति' नहीं कह सकता जबकि वह लगातार युद्धों को उकसाता हो और युद्ध अपराधियों का साथ देता हो. ट्रंप या तो शांति के राष्ट्रपति हो सकते हैं या युद्ध के, दोनों एक साथ नहीं.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट