अंतरराष्ट्रीय

हमास ने सात इसराइली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा
13-Oct-2025 11:58 AM
हमास ने सात इसराइली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा

इसराइली मीडिया के मुताबिक़, हमास ने सात इसराइली बंधकों को ग़ज़ा में रेड क्रॉस के अधिकारियों को सौंप दिया है.

इसराइली सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है, "रेड क्रॉस को सात इसराइली बंधक सौंप दिए गए हैं. रेड क्रॉस उन्हें लेकर आ रहा है."

हमास ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उसने सात इसराइली बंधक रेड क्रॉस को सौंप दिए हैं.

इससे पहले जानकारी आई थी कि बंधकों को वापस लाने के लिए रेड क्रॉस के अधिकारी गए हुए हैं.

उत्तरी ग़ज़ा पट्टी से बंधकों को इसराइल लाने का काम रेड क्रॉस के अधिकारियों को सौंपा गया है. 

यहां इन बंधकों को इसराइल की ओर से एक किट दी जाएगी, जिसमें इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू का लिखा पत्र और लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन, टैबलेट और कपड़े होंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट