अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा: हमास ने रिहा होने वाले इसराइली बंधकों की सूची जारी की
13-Oct-2025 10:34 AM
ग़ज़ा: हमास ने रिहा होने वाले इसराइली बंधकों की सूची जारी की

फ़लस्तीनी न्यूज़ एजेंसी शेहाब के मुताबिक़ हमास ने इसराइल के उन 20 बंधकों की सूची जारी की है, जिन्हें वह रिहा करने वाला है.

सूची में दिए गए नाम स्पष्ट तौर पर उन 20 बंधकों की सूची से मेल खाते हैं जिनके बारे में माना जाता है कि वे अभी ज़िंदा हैं.

उधर, इसराइल ने भी रिहा होने वाले फ़लस्तीनी क़ैदियों के नामों पर मंज़ूरी दे दी है.

इसराइली मीडिया के मुताबिक़, इसराइली सरकार के मंत्रियों ने रविवार रात रिहा होने वाले फ़लस्तीनी क़ैदियों की सूची को मंज़ूरी दी. हारेत्ज़ के मुताबिक़, कुल 1718 फ़लस्तीनी क़ैदियों और ग़ज़ा के बंधकों को रिहा किया जाना है.

सोमवार सुबह से ही बड़ी तादाद में इसराइल के लोग बंधकों की रिहाई के लिए तेल अवीव में इकट्ठा हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट