अंतरराष्ट्रीय

राष्ट्रपति ट्रंप इसराइल के लिए रवाना, बोले- 'ग़ज़ा में जंग ख़त्म हो गई है'
13-Oct-2025 8:57 AM
राष्ट्रपति ट्रंप इसराइल के लिए रवाना, बोले- 'ग़ज़ा में जंग ख़त्म हो गई है'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग़ज़ा से बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि ग़ज़ा में 'जंग ख़त्म हो गई है'.

'एयरफ़ोर्स वन' में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि युद्धविराम जारी रहेगा और ग़ज़ा के लिए जल्द ही एक 'शांति बोर्ड' की स्थापना की जाएगी.

'एयरफ़ोर्स वन' अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान है. इसी विमान से वह यात्रा करते हैं.

हमास के पास इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक का समय है.

राष्ट्रपति ट्रंप इसराइल पहुंचने के बाद सोमवार को मिस्र जाएंगे, जहां वह ग़ज़ा को लेकर विभिन्न देशों के नेताओं से चर्चा करेंगे.

इस बैठक को लेकर ट्रंप ने कहा, "हम सभी को ख़ुश रखेंगे... चाहे वे यहूदी हों या मुस्लिम या अरब देश... हम इसराइल के बाद मिस्र जा रहे हैं. वहां हम बहुत ताक़तवर, बडे़ और अमीर देशों के नेताओं से मिलेंगे."

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर मिस्र पहुंच चुके हैं. वह भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट