अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में हमास लड़ाकों और सशस्त्र कबीले के सदस्यों के बीच झड़पें, 27 की मौत
13-Oct-2025 8:55 AM
ग़ज़ा में हमास लड़ाकों और सशस्त्र कबीले के सदस्यों के बीच झड़पें, 27 की मौत

-रुश्दी अबुअलूफ़

ग़ज़ा सिटी में हमास और दग़मश कबीले के लड़ाकों के बीच हुई भीषण झड़पों में कम से कम 27 लोगों की मौत हुई है. ये झड़पें इसराइली सैन्य अभियानों के ख़त्म होने के बाद हुई हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़, हमास के नक़ाबपोश बंदूकधारियों और दग़मश के लड़ाकों के बीच ग़ज़ा सिटी के जॉर्डन अस्पताल के पास गोलीबारी हुई.

हमास संचालित गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दग़मश के लड़ाकों को घेर लिया और उन्हें पकड़ने के लिए मुठभेड़ हुई. गृह मंत्रालय ने कहा कि "एक सशस्त्र मिलिशिया के हमले" में हमास के आठ सदस्य मारे गए.

सूत्रों के मुताबिक़, शनिवार से शुरू हुई झड़पों में दग़मश कबीले के 19 सदस्य और हमास के आठ लड़ाके मारे गए हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये झड़पें दक्षिण ग़ज़ा सिटी के तेल अल-हवा इलाक़े में तब शुरू हुईं जब 300 से अधिक हमास लड़ाकों की एक टुकड़ी उस इमारत में दाख़िल होने पहुंची, जहां दग़मश बंदूकधारी छिपे हुए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट