अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीनी सामानों पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने की चेतावनी के बाद चीन ने अमेरिका पर “दोहरे मापदंड” अपनाने का आरोप लगाया है.
चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि अगर ट्रंप प्रशासन अपनी धमकी पर अमल करता है, तो चीन जवाबी क़दम उठाएगा.
प्रवक्ता ने कहा, “चीन संभावित व्यापार युद्ध से नहीं डरता और अपने वैध अधिकारों की रक्षा के लिए हर ज़रूरी क़दम उठाएगा.”
यह बयान ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने चीन के दुर्लभ खनिज निर्यात पर नियंत्रण कड़े करने की निंदा की थी.
ट्रंप ने चीन पर “बहुत शत्रुतापूर्ण रवैया” अपनाने और “दुनिया को बंधक बनाने” की कोशिश का आरोप लगाया था.
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर चीन इस नीति से पीछे नहीं हटता, तो वह इस महीने के अंत में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रस्तावित बैठक से ख़ुद को अलग कर सकते हैं.
विश्लेषकों का कहना है कि यह बयानबाज़ी अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों में नई अनिश्चितता ला सकती है और वैश्विक बाज़ारों पर असर डाल सकती है. (bbc.com/hindi)


