अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने हज़ारों सरकारी कर्मचारियों की छंटनी शुरू की,कायला एपस्टीन और नार्डिन साद
11-Oct-2025 11:33 AM
ट्रंप प्रशासन ने हज़ारों सरकारी कर्मचारियों की छंटनी शुरू की,कायला एपस्टीन और नार्डिन साद

अमेरिका में चल रहे सरकारी शटडाउन के बीच ट्रंप प्रशासन ने डेमोक्रेट्स पर दबाव बनाने के लिए संघीय सरकार के हज़ारों कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है.

व्हाइट हाउस के प्रबंधन कार्यालय के निदेशक रसेल वॉट ने एक्स पर एक पोस्ट के ज़रिए घोषणा की, "आरआईएफ़ शुरू हो गए हैं."

आरआईएफ़ यानी 'कार्यबल में कटौती'.

रसेल वॉट के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि छंटनी शुरू हो चुकी है, जो कि "काफ़ी बड़ी" है.

शुक्रवार को बाद में पता चला कि प्रशासन ने सात एजेंसियों में चार हज़ार से अधिक कर्मचारियों को हटाना शुरू कर दिया है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि वे शटडाउन का इस्तेमाल संघीय कार्यबल को घटाने के अपने पुराने लक्ष्य को पूरा करने के लिए करना चाहते हैं.

अमेरिकी क़ानून के मुताबिक़, संघीय सरकार को अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने से कम से कम 30 दिन पहले नोटिस देना होगा.

अमेरिका में सीनेट में सरकार के ख़र्चों को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी और इससे जुड़ा बिल पास नहीं हो पाया. इसके बाद अमेरिका में शटडाउन की स्थिति बन गई.

डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों ही एक-दूसरे को शटडाउन के लिए ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.

शटडाउन की स्थिति में हज़ारों सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा जाता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट