अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'चीन का रवैया शत्रुतापूर्ण, अब क़दम उठाने होंगे'
11-Oct-2025 9:10 AM
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'चीन का रवैया शत्रुतापूर्ण, अब क़दम उठाने होंगे'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की हालिया नीतियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि चीन "दुनिया को बंधक बनाने की कोशिश कर रहा है" और अब अमेरिका को "जवाबी आर्थिक कदम" उठाने होंगे.

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट ट्रूथ सोशल पर लिखा, "चीन में कुछ बेहद अजीब घटनाएं हो रही हैं. वह अब बहुत आक्रामक हो गया है और दुनिया भर के देशों को पत्र भेज रहा है कि वह दुर्लभ खनिजों और करीब हर उत्पादन सामग्री पर निर्यात नियंत्रण लगाएगा. भले ही वह वस्तु चीन में बनी न हो."

उन्होंने कहा कि इस कदम से "दुनिया के लगभग हर देश को मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी, यहां तक कि चीन को भी. कई देशों ने इस नीति पर "गहरी नाराज़गी" जताई है, क्योंकि यह अचानक लागू की गई है.

ट्रंप ने लिखा कि, "पिछले छह महीनों में हमारा चीन के साथ संबंध अच्छा रहा है, इसलिए यह व्यापारिक कदम और भी चौंकाने वाला है. चीन ने धीरे-धीरे मैग्नेट्स और अन्य दुर्लभ खनिजों पर एकाधिकार कर लिया है, जो एक खतरनाक और शत्रुतापूर्ण कदम है."

उन्होंने संकेत दिया कि अमेरिका के पास भी कई ऐसे प्राकृतिक संसाधन हैं जिन्हें "अब तक इस्तेमाल नहीं किया गया", लेकिन अब "शायद समय आ गया है."

ट्रंप ने कहा कि चीन के इस पत्र में "कई पन्नों की सूची" शामिल है, जिसमें यह बताया गया है कि किन-किन तत्वों के निर्यात पर रोक लगाई जाएगी.

उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस पर बात नहीं की, क्योंकि "ऐसा करने की ज़रूरत नहीं थी."

ट्रंप ने बताया कि आगामी एपेक सम्मेलन में शी जिनपिंग से मुलाक़ात की योजना थी, "लेकिन अब उसकी भी कोई आवश्यकता नहीं लगती."

ट्रंप ने कहा, "यह नीति ऐसे समय आई है जब मध्य पूर्व में ऐतिहासिक शांति समझौते हुए हैं. क्या यह समय संयोगवश चुना गया था?"

उन्होंने इशारा किया है कि अमेरिका चीन पर भारी टैरिफ़ लगाने और वित्तीय प्रतिबंधों की तैयारी कर रहा है. "शायद यह कठिन प्रक्रिया होगी, लेकिन आख़िरकार यह अमेरिका के लिए लाभदायक साबित होगी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट