अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका की एक फैक्ट्री में भीषण धमाका, 'कई लोगों की मौत'
11-Oct-2025 8:37 AM
अमेरिका की एक फैक्ट्री में भीषण धमाका, 'कई लोगों की मौत'

अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक सैन्य विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ है.

यह फैक्ट्री 'एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स' की है, जो डिफ़ेंस, एयरोस्पेस और डेमोलिशन से जुड़े उत्पादों के लिए समाधान उपलब्ध कराती है.

धमाका टेनेसी की राजधानी नैशविल से क़रीब एक घंटे दक्षिण में बकस्नॉर्ट इलाके़ में स्थित प्लांट में हुआ, जिसकी पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने की है.

स्थानीय अधिकारी क्रिस डेविस ने कहा, "इस समय कुछ लोग लापता हैं. हम परिवारों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं. कई लोगों की मौत भी हुई है."

धमाके के बाद फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है और स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, कम से कम 19 लोग लापता हैं. प्रशासन का कहना है कि आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल एक डोरबेल कैमरे के वीडियो में धमाके की तेज़ आवाज़ें सुनी जा सकती हैं.

स्थानीय निवासी गेंट्री स्टोवर ने अमेरिकी चैनल सीबीएस न्यूज़ को बताया, "मैं तो समझा कि मेरा घर मेरे ऊपर गिर गया है."

धमाके के बाद की तस्वीरों में जली हुई कारें, मलबे में बदल चुके लोहे के टुकड़े और जगह-जगह धुएं के गुबार देखे जा सकते हैं.

स्थानीय चैनल न्यूज़चैनल 5 की ओर से पोस्ट किए गए फ़ुटेज में फैक्ट्री का बुरी तरह से क्षतिग्रस्त ढांचा और आग की चिंगारियां दिखाई दे रही हैं.

टेनेसी के सांसद स्कॉट डेजारले ने फैक्ट्री के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "कृपया सभी पीड़ितों और मौके पर राहत कार्य कर रहे लोगों के लिए दुआ करें."

यह घटना उस वक्त घटी जब फैक्ट्री में रोज़मर्रा की तरह काम हो रहा था. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि धमाके की वजह क्या थी.

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट