अंतरराष्ट्रीय

इसराइल-हमास समझौते पर बोले ट्रंप- सोमवार या मंगलवार तक छूट जाएंगे बंधक, और क्या कहा?
10-Oct-2025 9:15 AM
इसराइल-हमास समझौते पर बोले ट्रंप- सोमवार या मंगलवार तक छूट जाएंगे बंधक, और क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि ग़ज़ा समझौते पर पहुंचने के लिए ईरान पर हमला ज़रूरी था.

हालांकि उन्होंने कहा कि अमेरिका ईरान के साथ मिलकर काम करेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “ग़ज़ा जंग रोकने में हम सफल रहे और उम्मीद है कि अब मध्य पूर्व में स्थायी शांति आएगी.”

उन्होंने कहा कि सोमवार या मंगलवार तक सभी इसराइली बंधक रिहा हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि वह मिस्र जाएंगे जहां समझौते पर उनके हस्ताक्षर होने हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप वॉशिंगटन डीसी में कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेने के दौरान बात कर रहे थे.

ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन ईरान के साथ काम करेगा.

अमेरिका चाहता है कि ईरान अपने देश का पुनर्निर्माण कर सके. उन्होंने यह भी कहा कि ईरान ने इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधक सौदे का समर्थन करने की बात स्वीकार की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट