अंतरराष्ट्रीय
चीन ने कहा है कि वो रेयर अर्थ मिनरल्स के खनन और प्रोसेस पर कड़े नियंत्रण लागू कर रहा है.
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ये नियंत्रण रेयर अर्थ मिनरल्स से जुड़ी टेक्नोलॉजी पर भी लागू होंगे.
बयान के अनुसार, रेयर अर्थ के खनन, मैग्नेट सामग्री बनाने, रीसाइक्लिंग करने या दूसरे स्रोतों से रेयर अर्थ के इस्तेमाल की इजाज़त बिना मंज़ूरी के नहीं होगी.
चीन ने अपने बयान में कहा है कि विदेशी कंपनियां इन खनिजों का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए कर रही हैं.
चीन का बोलबाला
चीन में दुनिया के कुल रेयर अर्थ मिनरल्स का 70 फ़ीसदी हिस्सा है. इसके अलावा इनकी प्रोसेसिंग में भी चीन की भागेदारी 90 फ़ीसदी है.
ये रेयर अर्थ खनिज कारों, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पवन ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में इस्तेमाल होते हैं.
अमेरिका, यूरोपीय संघ और भारत, चीन से इन धातुओं के बड़े आयातक हैं.
यूरोपीय कमिशन ने चीन के इस क़दम पर गहरी चिंता व्यक्त की है. यूरोपीय कमिशन के प्रवक्ता ने कहा, “हम इस घोषणा से चिंतित हैं और इसका अध्ययन कर रहे हैं.”
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने क्या कहा?
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, “कुछ विदेशी संगठन और व्यक्ति चीन से मिलने वाले रेयर अर्थ खनिजों को सीधे प्रोसेस कर रहे हैं. इसके बाद उन्हें संबंधित संगठनों और व्यक्तियों को ट्रांसफ़र कर रहे हैं. इनका सैन्य अभियानों में इस्तेमाल चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों को गंभीर नुकसान या संभावित ख़तरा पैदा कर रहा है."(bbc.com/hindi)


