अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
जोहानिसबर्ग, 23 मई। दक्षिण अफ्रीका में सोने की एक खान में फंसे 260 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर लाने के लिए प्रयास जारी हैं। खान कंपनी सिबान्ये स्टिलवाटर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि खान की स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद यह तय किया गया कि कर्मचारियों को उस समय तक वहीं रहना चाहिए जब तक उन्हें ऊपर लाने की सुरक्षित व्यवस्था नहीं हो जाए।
खदान श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन नेशनल यूनियन ऑफ माइनवर्कर्स (एनयूएम) ने कहा कि खनिक करीब 24 घंटे से अंदर फंसे हुए हैं और कंपनी उन्हें ऊपर लाने के अनुमानित समय में बार-बार बदलाव कर रही है
एनयूएम के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम इस बात को लेकर बहुत चिंतित हैं कि कंपनी ने इस घटना को तब तक सार्वजनिक नहीं किया जब तक हमने मीडिया को इसकी सूचना नहीं दी।"
कंपनी ने हालांकि कहा कि सभी खनिक सुरक्षित हैं और उन्हें शुक्रवार को सुरक्षित ऊपर लाए जाने की उम्मीद है। (एपी)