अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के वाशिंगटन में एक यहूदी संग्रहालय के बाहर इसराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या कर दी गई है. अमेरिकी गृह सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम ने इसकी पुष्टि की है.
बीबीसी के सहयोगी चैनल सीबीएस को सूत्रों ने बताया है कि इस घटना में एक पुरुष और एक महिला को गोली लगी है. यह दोनों कैपिटल यहूदी संग्रहालय में हुए एक कार्यक्रम में शामिल होकर बाहर निकले थे कि तभी उन्हें गोली मार दी गई.
सूत्रों ने बताया है कि जिस तरह से हमला हुआ उसे देखकर यही लगता है कि यह एक सुनियोजित तरीके से किया गया है.
यह गोलीबारी स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर पांच मिनट के आसपास एफ स्ट्रीट पर हुई. यह ऐसा क्षेत्र हैं जहां कई पर्यटक स्थल, संग्रहालय और सरकारी इमारते हैं. इसमें एफबीआई का फील्ड कार्यालय भी शामिल है.
रिपोर्टों से पता चला है कि गोलीबारी के समय इसराइली दूतावास के कई कर्मचारी एक संग्रहालय के कार्यक्रम में मौजूद थे.
नोएम ने एक्स पर लिखा, "हम सक्रियता से जांच कर रहे हैं और मामले की जानकारी के लिए काम कर रहे हैं.कृपया पीड़ितों के परिवारों के लिए प्रार्थना करें. हम अपराधी को अदालत में लाएंगे."
संयुक्त राष्ट्र में इसराइल के राजदूत ने इस घटना को "यहूदी विरोधी आतंकवाद का कृत्य" करार दिया है. (bbc.com/hindi)