अंतरराष्ट्रीय
इसराइली पीएम नेतन्याहू ने ग़ज़ा में युद्ध रोकने के लिए क्या शर्तें रखीं?
22-May-2025 9:04 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले शर्तों के तहत वह युद्ध ख़त्म करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि इन शर्तों में सभी इसराइली बंधकों की रिहाई, हमास का आत्मसमर्पण, ग़ज़ा से उसके नेतृत्व का निष्कासन और क्षेत्र पूरी तरह से हथियार रहित हो जाए शामिल है.
साथ ही उन्होंने कहा, "जो लोग ग़ज़ा से जाना चाहते हैं वह जा सकेंगे."
इसराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग इसराइल से युद्ध ख़त्म करने की मांग कर रहे हैं, वास्तव में वे चाहते हैं कि ग़ज़ा पर हमास का शासन जारी रहे.
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, इसराइल और ग़ज़ा में संघर्ष शुरू होने के बाद से ग़ज़ा में 53 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे