अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए वेटिकन की मध्यस्थता का सुझाव दिया है. इसका इटली ने भी समर्थन किया है.
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के कार्यालय ने कहा है कि इटली यूक्रेन में 'संपर्क बनाने और शांति की दिशा में काम करने के लिए तैयार है.' और वह पोप के वेटिकन में वार्ता की मेज़बानी की इच्छा को 'सकारात्मक रूप से देखता है.'
हालांकि इस बात पर अभी सहमति नहीं बन पाई है.
पिछले शुक्रवार को तुर्की में रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इस बैठक में रूस ने कई नई मांगी रखीं.
पोप लियो ने पिछले सप्ताह कहा था कि वेटिकन हर समय दोनों देशों को एक साथ लाने के लिए तैयार है और वह शांति स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.
लेकिन वेटिकन का कहना है कि ट्रंप ने मध्यस्थता का जो सुझाव दिया था वह फिलहाल एक विकल्प और आशा है. (bbc.com/hindi)