अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार तीन दिन के चीन दौरे के लिए रवाना
19-May-2025 12:43 PM
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार तीन दिन के चीन दौरे के लिए रवाना

पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक़ डार अपनी तीन दिन की चीन यात्रा के लिए सोमवार को रवाना हुए.

इस यात्रा के दौरान इसहाक़ डार चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ-साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख सदस्यों सहित दूसरे वरिष्ठ चीनी नेताओं से मुलाकात करेंगे.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक ये बैठकें क्षेत्रीय विकास और पाकिस्तान-चीन संबंधों के कई आयामों पर केंद्रित होंगी.

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा गया था कि चीन ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री इसहाक़ डार को तीन दिन के दौरे के लिए आमंत्रित किया है.

इसहाक़ डार 19 मई से 21 मई तक चीन का दौरा करेंगे. इस दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ दक्षिण एशिया की स्थिति पर गहन चर्चा करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट