अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की 'अवैध संपत्तियों' की जांच शुरू
19-May-2025 9:03 AM
बांग्लादेश में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की 'अवैध संपत्तियों' की जांच शुरू

बांग्लादेश के भ्रष्टाचार विरोधी आयोग (एसीसी) ने कहा है कि वह अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की अवैध संपत्तियों की जांच शुरू कर रहा है.

इस जांच की ज़िम्मेदारी एसीसी के उप निदेशक मसुदुर रहमान को दी गई है. रविवार को उनके नेतृत्व में एक जांच टीम बनाई गई. जिसकी पुष्टि एसीसी के एक अधिकारी ने की.

जांच टीम शेख़ हसीना की चल और अचल संपत्तियों की जांच करेगी. जिसमें संपत्ति की घोषणा के लिए नोटिस जारी करना शामिल है.

साथ ही, उनकी वास्तविक संपत्ति की तुलना उनके आयकर दस्तावेज़ों से की जाएगी.

इससे पहले, एसीसी ने प्लॉट धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और प्रोजेक्ट फंड की लूट के संबंध में कई तरह की जांच शुरू की थी.

इस बीच, 'पूर्बाचल प्लॉट धोखाधड़ी' मामले में चार्जशीट दायर करने के बाद अदालत ने शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी कर दिया है.

इसके अलावा एसीसी अब हवाई अड्डे की विकास परियोजनाओं में कथित घोटाले को लेकर भी शेख़ हसीना पर एक और केस दर्ज करने जा रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट