अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मेक्सिको की नौसेना का जहाज़
18-May-2025 8:33 AM
न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मेक्सिको की नौसेना का जहाज़

मेक्सिको की नौसेना का एक बड़ा प्रशिक्षण जहाज़ न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन ब्रिज से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया है. यह जहाज़ एक ख़ास समारोह के लिए वहां गया था.

एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि शनिवार शाम को जब यह जहाज़ इस ब्रिज के नीचे से गुज़र रहा था, तो विशाल मस्तूल (जहाज़ में एक ऊँचा खंबा) पुल से टकरा गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टक्कर के बाद जहाज़ के मस्तूल के कुछ हिस्से टूटकर जहाज़ पर गिर गए और अमेरिकी मीडिया ने कई लोगों के घायल होने की जानकारी दी है.

न्यूयॉर्क सिटी की इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा कि वह राहत कार्य में लगा है, लेकिन उसने इससे जुड़ी कोई और जानकारी नहीं दी.

मेक्सिको की नौसेना ने जहाज़ के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि की है. साथ ही कहा है कि घटना की जांच की जा रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट