अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो सोमवार सवेरे 10 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे.
शनिवार शाम उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रूथ सोशल पर लिखा कि मैं सोमवार सवेरे 10 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात करूंगा. हमारी बातचीत का एजेंडा ख़ून-ख़राबा यानी मौतें रोकना और व्यापार होगा.
उन्होंने लिखा कि इसके बाद मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और फिर नेटो गठबंधन के अन्य सदस्यों से बात करूंगा.
उन्होंने आगे लिखा कि उम्मीद करता हूं कि ये एक प्रोडक्टिव दिन होगा, युद्धविराम हो सकेगा और ये हिंसक युद्ध, जिसे कभी होना ही नहीं चाहिए था, वो रुकेगा.
शुक्रवार को इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों में एक हज़ार युद्धबंदियों की अदला-बदली और युद्धविराम को लेकर अपना-अपना प्रस्ताव पेश करने की सहमति बनी थी.
इस बैठक में न तो यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की शामिल हुए और न ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन.
शांति वार्ता का नतीजा आने के बाद ट्रंप ने कहा था कि जितनी जल्दी हो सके वो रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात करना चाहते हैं. (bbc.com/hindi)