अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ग़ज़ा में नियंत्रण पाने के उद्देश्य से एक नया आक्रमण शुरू किया है. सेना ने कहाकि व्यापक हमले किए गए हैं और सैनिकों की तैनाती भी की जा रही है.
ग़ज़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार सुबह से इसराइली हमलों में 250 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.
इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा में पर्चे गिराए हैं, जिनमें फ़लस्तीनियों से इलाके़ को छोड़ने की अपील की गई है.
यह क़दम ऐसे समय पर उठाया गया है जब आशंका जताई जा रही है कि इसराइल हमास के ख़िलाफ़ अपनी सैन्य कार्रवाई को और तेज़ करने की तैयारी कर रहा है.
पिछले कुछ दिनों में इसराइली सेना ने अपने हमलों को और तेज़ कर दिया है. हमास का कहना है कि सिर्फ़ शुक्रवार को ही 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
हालांकि इसराइल का कहना है कि उसने दर्जनों 'आतंकवादी ठिकानों' को निशाना बनाया है.
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टुर्क ने ग़ज़ा पर इसराइल के बढ़ते हमलों की कड़ी निंदा की है. (bbc.com/hindi)