अंतरराष्ट्रीय

दोहा में बोले ट्रंप: मैंने भारत-पाकिस्तान के बीच समस्या को सुलझाने में मदद की
15-May-2025 8:58 PM
दोहा में बोले ट्रंप: मैंने भारत-पाकिस्तान के बीच समस्या को सुलझाने में मदद की

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क़तर की राजधानी दोहा में अमेरिकी सैनिकों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने फिर दोहराया कि भारत और पाकिस्तान के बीच समस्या को सुलझाने में उन्होंने मदद की.

ट्रंप ने कहा, "मैं ये नहीं कहूंगा कि मैंने किया, लेकिन मैंने निश्चित रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले सप्ताह बढ़ते तनाव को सुलझाने में मदद की."

ट्रंप ने कहा, "हालात और अधिक तनावपूर्ण होते जा रहे थे और अचानक, आप वहां अलग तरह की मिसाइलें देखने लगते, लेकिन हमने इसे सुलझा लिया."

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मुझे लगता है कि यह सुलझ गया है. हमने उनसे (भारत और पाकिस्तान से) व्यापार पर भी बात की. कहा- चलो व्यापार करें, युद्ध नहीं. पाकिस्तान इससे बहुत खुश था, भारत भी इससे बहुत खुश था और मुझे लगता है कि वे अब सही दिशा में बढ़ रहे हैं."

भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद शनिवार यानी 10 मई को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए तैयार हुए थे.

कुछ देर बाद पाकिस्तान ने भी सीज़फ़ायर की बात कही थी और अमेरिका का शुक्रिया अदा किया था.

भारत ने भी उसी दिन सैन्य कार्रवाई रोकने की बात कही, हालांकि भारत ने ये घोषणा करते हुए अमेरिका का ज़िक्र नहीं किया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट