अंतरराष्ट्रीय

युक्रेन-रूस जंग: शांति वार्ता में राष्ट्रपति पुतिन के शामिल होने को लेकर क्रेमलिन ने क्या कहा
15-May-2025 8:18 AM
युक्रेन-रूस जंग: शांति वार्ता में राष्ट्रपति पुतिन के शामिल होने को लेकर क्रेमलिन ने क्या कहा

गुरुवार को तुर्की के इस्तांबुल में यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता प्रस्तावित है और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने पुतिन से वार्ता में शामिल होने की अपील की थी.

लेकिन रूस के राष्ट्रपति कार्यालय से जो बयान जारी हुआ है, उसमें इस शांति वार्ता में पुतिन का नाम नहीं है.

क्रेमलिन के बयान के अनुसार, रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पुतिन के क़रीबी व्लादिमीर मेडिंस्की करेंगे.

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इससे पहले कहा था कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वार्ता में भाग लेंगे और पुतिन चाहेंगे तो वो उनसे मिलेंगे.

उन्होंने यह भी कहा था कि वह पुतिन के साथ बैठक करने की हर संभव कोशिश करेंगे.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.

हालांकि, ट्रंप ने पहले संकेत दिया था कि अगर पुतिन बैठक में शामिल होते तो वह इसमें शामिल हो सकते थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट