अंतरराष्ट्रीय

सीज़फ़ायर के बाद भारत-पाकिस्तान ने अब एक-दूसरे ख़िलाफ़ उठाए ये क़दम
14-May-2025 9:21 AM
सीज़फ़ायर के बाद भारत-पाकिस्तान ने अब एक-दूसरे ख़िलाफ़ उठाए ये क़दम

पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात भारत पर जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय उच्चायोग के एक कर्मचारी को 'पर्सोना नॉन ग्राटा' यानी अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है.

इससे पहले भारत ने मंगलवार को नई दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान उच्चायोग में एक पाकिस्तानी कर्मचारी को अवांछित घोषित कर दिया था.

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, अधिकारी को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया.

इसके जवाब में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि, "पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के एक कर्मचारी को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर दिया है. अधिकारी को 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया गया है."

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इतना बढ़ा कि ये सैन्य संघर्ष में बदल गया.

दोनों देशों के बीच सात मई से शुरू हुआ सैन्य संघर्ष 10 मई की शाम को संघर्ष विराम पर सहमति के एलान के साथ थमा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट