अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के सीज़फ़ायर में अमेरिका की भूमिका को फिर दोहराया है.
सऊदी अरब पहुंचे राष्ट्रपति ट्रंप ने रियाद में आयोजित सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फ़ोरम को संबोधित करते हुए भारत पाकिस्तान का ज़िक्र किया और कहा कि उस संघर्ष में लाखों लोग मारे जा सकते थे.
ट्रंप ने कहा, "मेरी सबसे बड़ी आशा है कि मैं शांति स्थापित करने वाला और लोगों को जोड़ने वाला बनूं. मुझे युद्ध पसंद नहीं."
उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले ही मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए एक ऐतिहासिक युद्धविराम कराने में सफलता पाई है."
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैंने इसमें व्यापार का भरपूर इस्तेमाल किया. मैंने कहा चलो समझौता करते हैं, व्यापार करते हैं. परमाणु मिसाइलों का व्यापार न करें, बल्कि उन चीज़ों का व्यापार करें जिन्हें आप इतनी खूबसूरती से बनाते हैं."
उन्होंने दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के नेताओं को बहुत शक्तिशाली और मजबूत नेता बताया है.
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच सीज़फ़ायर पर सहमति बनाने में अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो की ख़ास तौर पर सराहना की. (bbc.com/hindi)