अंतरराष्ट्रीय

इसराइली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्ज़ेंडर को रिहा करेगा हमास
12-May-2025 11:33 AM
इसराइली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्ज़ेंडर को रिहा करेगा हमास

हमास ने कहा है कि वो इसराइली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्ज़ेंडर को रिहा करेगा. एडन अलेक्ज़ेंडर ग़ज़ा में ज़िंदा बचे आख़िरी अमेरिकी नागरिक हैं जिन्हें हमास ने बंधक बनाया है.

ये क़दम हमास युद्धविराम के समझौते की कोशिशों के तहत उठा रहा है.

हमास का ये फ़ैसला उस समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को मध्य पूर्व के दौरे पर जाने वाले हैं.

हमास का कहना है कि इससे ग़ज़ा के लोगों तक मानवीय मदद पहुंचाने में मदद मिलेगी.

पिछले 70 दिनों से इसराइल ने ग़ज़ा के लिए मानवीय मदद को रोक कर रखा है.

इससे पहले हमास के एक सीनियर अधिकारी ने बीबीसी को बताया था कि फ़लस्तीनी सैन्य समूह क़तर में अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी के साथ सीधी बातचीत कर रहे हैं.

वहीं इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि अमेरिका ने उन्हें एडन अलेक्ज़ेंडर की रिहाई की जानकारी पहले ही दे दी थी.

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एडन अलेक्ज़ेंडर की रिहाई की पुष्टि की.

एडन अलेक्ज़ेंडर का जन्म इसराइल के तेल अवीव में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश अमेरिका के न्यू जर्सी में हुई थी.

21 साल के अलेक्ज़ेंडर एक विशेष सैन्य यूनिट में ग़ज़ा सीमा पर काम कर रहे थे, तब 7 अक्टूबर को हमास ने उन्हें पकड़ लिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट