अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा- पुतिन के तुर्की में मुलाक़ात करने के प्रस्ताव पर यूक्रेन को सहमत होना चाहिए
12-May-2025 8:08 AM
ट्रंप ने कहा- पुतिन के तुर्की में मुलाक़ात करने के प्रस्ताव पर यूक्रेन को सहमत होना चाहिए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को यूक्रेन और रूस से जंग ख़त्म करने के लिए बैठक करने की अपील की है.

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट कर कहा, "रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ सीज़फ़ायर नहीं करना चाहते हैं, बल्कि वे गुरुवार को तुर्की में बैठक कर इस जंग को ख़त्म करने के लिए बातचीत करना चाहते हैं. यूक्रेन को तुरंत इस पर सहमत होना चाहिए."

उन्होंने लिखा, "कम से कम वे यह तय कर सकेंगे कि कोई समझौता संभव है या नहीं. और अगर नहीं है, तो यूरोपीय नेता और अमेरिका यह समझ जाएंगे कि स्थिति क्या है और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई कर सकेंगे."

ट्रंप ने आगे लिखा, "मुझे अब शक़ होने लगा है कि यूक्रेन, पुतिन के साथ कोई समझौता करेगा, जो इस समय द्वितीय विश्व युद्ध में मिली जीत का जश्न मनाने में ही व्यस्त हैं जबकि वह युद्ध अमेरिका के बिना कभी न जीता जा सकता था और न कभी जीत के क़रीब पहुंचा जा सकता था."

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को कहा था कि वह यूक्रेन के साथ सीधी और तुरंत बातचीत शुरू करना चाहते हैं.

उन्होंने यह बातचीत 15 मई से इस्तांबुल में शुरू करने की बात कही है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन रूस के साथ तभी मुलाक़ात करने को तैयार होगा जब युद्धविराम पर सहमति हो. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट