अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कमर्शियल एयरलाइंस के लिए ये सलाह दी
09-May-2025 11:43 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने बीबीसी को बताया कि पाकिस्तान ने कमर्शियल एयरलाइंस को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है.
ख़्वाजा आसिफ़ ने चेतावनी दी है कि कमर्शियल एयरलाइंस के विमानों के 'किसी मिसाइल या किसी तरह की हवाई फायरिंग' की चपेट में आने का ख़तरा है और इससे 'आम लोगों की जान जा सकती' है.
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र कई इंटरनेशनल एयरलाइंस ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में अपने फ्लाइट ऑपरेशन्स कुछ दिन के लिए रोकने की घोषणा की थी.
एमिरेट्स एयरलाइन ने कहा है कि वे 10 मई तक पाकिस्तान के लिए फ्लाइट ऑपरेशन्स सस्पेंड कर रही है.
वहीं लुफ्थांसा एयरलाइन ने इस हफ्ते की शुरुआत में बीबीसी को बताया था कि वे 'अगली सूचना तक' पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में अपने फ्लाइट ऑपरेशन्स रोक रही है.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे