अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना ने ग़ज़ा पर हमला बढ़ाने के लिए रिज़र्व सैनिकों को बुलाना शुरू किया
05-May-2025 11:44 AM
इसराइली सेना ने ग़ज़ा पर हमला बढ़ाने के लिए रिज़र्व सैनिकों को बुलाना शुरू किया

इसराइली सेना ने ग़ज़ा में अपने अभियान को 'तेज़ करने और बढ़ाने' के लिए हज़ारों रिज़र्व सैनिकों को बुलाना शुरू कर दिया है.

इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ़) ने कहा है कि वह ग़ज़ा से बंधकों की रिहाई और हमास को हराने के उद्देश्य से 'दबाव बढ़ा रहा है.'

सेना ने कहा कि योजना के तहत वह नए क्षेत्रों में काम करेगी और ज़मीन के ऊपर और नीचे 'सभी बुनियादी ढांचे को नष्ट कर देगी.'

इसराइली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इसराइली सुरक्षा कैबिनेट ने ग़ज़ा में नए सिरे से सैन्य विस्तार को मंज़ूरी दे दी है.

हालांकि, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस सैन्य विस्तार को अगले हफ़्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के बाद लागू किया जाएगा.

इसराइल और हमास के बीच युद्ध विराम का समझौता विफल रहा है और ग़ज़ा में 59 बंधकों की रिहाई बाकी है, जिनमें से 24 बंधकों के ज़िंदा होने की संभावना है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट